Aaj Samaj (आज समाज) पानीपत : आई.बी. कॉलेज के संगीत गायन और वादन विभाग द्वारा शास्त्रीय संगीत पर आधारित व्याख्यान-सह-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली के पंडित देवेंद्र वर्मा “बृजरंग” को आमंत्रित किया गया था। देवेन्द्र वर्मा ने सोहनी, वृंदावनी सारंग, यमन, भीमपलासी आदि रागों में अनेक स्वरचित बंदिशें प्रस्तुत की। साथ ही उन्होंने संगीत के क्षेत्र में रोजगार के विविध अवसरों पर चर्चा के द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम के लिए तबला संगति पंडित इन्दु भूषण भट्ट ने की तथा हारमोनियम संगति के लिए यमुनानगर से विवेक हंस आमंत्रित थे। विवेक हंस ने हारमोनियम पर राग मिश्र पहाड़ी प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
संगीत सामाजिक जीवन का अभिन्न अंग
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कला एवं संगीत के महत्व को बताते हुए कहा कि संगीत सामाजिक जीवन का अभिन्न अंग है तथा विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए भविष्य में भी विभाग द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर किए जाने चाहिए। इस अवसर पर डॉ. निधान सिंह ने आमंत्रित कलाकारों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोनिका सोनी ने किया। अंत में डॉ. भगवंत कौर ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में संगीत विभाग के रविप्रकाश, विशाल एवं शमी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। उप-प्राचार्य प्रो. रंजना शर्मा, डॉ. मोहम्मद इशाक, डॉ. शशिप्रभा, डॉ. रामेश्वर दास, डॉ. सुनित शर्मा, डॉ. पूनम मदान, डॉ. अर्पणा गर्ग, प्रो. पवन कुमार, प्रो. अजयपाल, डॉ. विक्रम, डॉ. सुनीता ढांडा, डॉ. शर्मिला यादव, डॉ. जोगेश, प्रो. कनक शर्मा, लेफ्टिनेंट राजेश, डॉ. निधि, डॉ. चेतना नरूला, डॉ. स्वाति, डॉ. नेहा पुनिया, डॉ. ख़ुशबू एवं प्रो. ईरा गर्ग ने भी उपस्थित रह कर कार्यक्रम का आनंद लिया।
यह भी पढ़ें : Ludhiana Gas Leak: लुधियाना में गैस रिसाव के कारण 3 बच्चों सहित 10 लोगों की मौत