पीकेजी कॉलेज के किया इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन

0
152
Panipat News/Organized industrial visit of PKG College
Panipat News/Organized industrial visit of PKG College
आज समाज डिजिटल, पानीपत: 
पानीपत। पीकेजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मडलौडा, पानीपत ने मंगलवार को इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया। इस इंडस्ट्रियल विजिट कार्यक्रम  का प्रोफेसर नीरज कुमार की अध्यक्षता में और कपिल शर्मा, दीपक नैन और पूजा के सहयोग से सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस विजिट में 35 छात्रों को काला आम्ब, हिमाचल प्रदेश में कांटिनेंटल फर्निशिंग प्राइवेट लिमिटेड, ब्रिज ओवरव्यू ,मारकंडा मंदिर और बालसुंदरी मंदिर का भ्रमण करवाया गया। चेयरमैन गौरव जैन और डायरेक्टर डा. डीके राजोरिया ने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए किताबी ज्ञान के साथ साथ प्रैक्टिकल ज्ञान भी अति आवश्यक है और इस व्यावहारिक ज्ञान के लिए यह इंडस्ट्रियल विजिट अति महत्वपूर्ण है जिससे छात्र रियल टाइम प्रैक्टिकल ज्ञान अर्जित कर पाते है।