पानीपत। बुधवार को नूर वाला स्थित एवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में श्रावणी मास के मौके पर हवन यज्ञ किया गया। हवन का उद्देश्य वातावरण की शुद्ध करना था। इस अवसर पर मधु शास्त्री ने हवन करवाया और प्रत्येक बच्चे से यज्ञ में आहुति डलवाई। हवन के बाद विश्व में शांति बनी रहे यह प्रार्थना करवाई गई। इस अवसर पर निशांत प्रकाश आर्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि हवन करने से वातावरण शुद्ध रहता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, मनुष्य को ही नहीं बल्कि प्रत्येक प्राणी को हवन से लाभ होता है।
गाय के घी से दैनिक यज्ञ और अच्छी हवन सामग्री से आहुति देनी चाहिए
ये परम्परा ऋषि मुनियों के समय से चली आ रही है। जिसे आज तक निभाया जा रहा है। मौसम परिवर्तन होने के कारण बीमारियां भी बढ़ रही हैं। इस समय हमें गाय के घी से दैनिक यज्ञ और अच्छी हवन सामग्री से आहुति देनी चाहिए और अंत में शांति पाठ करवाया। इस अवसर पर ममता, सपना, गीता अरोड़ा, अंजलि, विमला, रचना, शालू, नीरज, काजल भावना, ज्योति प्रजापत, आदि उपस्थित रहे और सभी ने यज्ञ के कार्यकर्म में बढ़-चढ़कर सहयोग दिया।