आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर की हरि नगर कॉलोनी की विश्वकर्मा पांचाल धर्मशाला में हरियाणा आयुष विभाग और ज़िला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार एक निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर दुष्यंत भट्ट ने शिविर का शुभारंभ रिबन काट कर किया। शिविर की अध्यक्षता प्रभारी जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ संजय राजपाल ने की। एएमओ सोनिका ने शिविर की विस्तार से जानकारी दी।
पंचकर्म और योगा के लाभ के बारे में भी जागरूक किया
मुख्य अतिथि वरिष्ठ उप महापौर दुष्यंत भट्ट ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद विश्व की सबसे प्राचीन चिकित्सा प्रणाली है, जिसमे मनुष्य के 100 साल के सुखी जीवन की कामना की गई है। उन्होंने कहा कि इस एक दिवसीय चिकित्सा शिविर में जहां लोगों को निशुल्क चिकित्सा जांच एवं निशुल्क दवाइयां देने का काम किया गया है, वहीं लोगों को आयुर्वेद व होम्योपैथिक पंचकर्म और योगा के लाभ के बारे में भी जागरूक किया गया।
सरकार आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रयास कर रही हैं
भट्ट ने कहा कि आयुर्वेदिक दवाइयां बिना किसी दुष्प्रभाव के बीमारी को जड़ से समाप्त कर देती है। केंद्र और प्रदेश सरकार आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रयास कर रही हैं। कार्यक्रम के अंत में डीपीएम महिपाल बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया और बताया कि इस अवसर पर 340 मरीजों ने आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। इस शिविर में एचएमओ डॉ. सुदेश पाल, एएमओ डॉ. नितिन राय, एएमओ डॉ. सोनिका, योगा स्पेशलिस्ट नीलिमा, एचएमओ डा प्राची मौजूद रहे।