पानीपत। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही बागवानी विभाग की स्कीमों के तहत खण्ड इसराना के गांव परढ़ाणा में किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उद्यान विकास अधिकारी कविता, खण्ड बागवानी सलाहकार, फिल्ड सुपरवाईजर एवं खण्ड के मालियों द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उद्यान विकास अधिकारी कविता ने शिविर में किसानों को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों जैसे मेरा पानी-मेरी विरासत, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना, भावांतर भरपाई योजना व अन्य योजनाओं पर विभाग द्वारा दी जा रही अनुदान राशि बारे विस्तृत जानकारी दी।
बागों पर कुल 50 प्रतिशत अनुदान तीन किश्तों में
उन्होंने बताया कि अतिशंघन पौधारोपण(6*6) मी. या इससे कम फासले पर पौधारोपण वाले बागों पर कुल 50 प्रतिशत अनुदान तीन किश्तों में जैसे की प्रथम वर्ष 23000/रुपए, द्वितीय वर्ष 10000 रुपए, तृतीय वर्ष 10000 रुपए अनुदान राशि दी जाएगी व इसके अतिरिक्त खजूर का बाग लगाने पर कुल 140000 रुपए प्रति एकड़ तीन किश्तों में व तीन वर्ष तक प्रथम वर्ष 84000 रुपए, द्वितीय वर्ष 28000 रुपए व तृतीय वर्ष 28000 रुपए अनुदान राशि दी जाएगी।
पंजीकरण करवाना अनिवार्य
उन्होंने बताया कि विभाग की किसी भी स्कीम का फायदा लेने हेतु किसान को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त किसान को अनुदान राशि पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी, जिसके लिए विभाग के पोर्टल होर्टनेटडॉटजीओवीडॉटइन पर पंजीकरण करवाना होगा। किसान उपरोक्त स्कीम का लाभ लेने हेतू फसलहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन या होर्टनेटडॉटजीओवीडॉटइन पर स्वयं या सीएससी केन्द्र पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकता है।