जिला स्तरीय आयुर्वेदिक होम्योपैथिक चिकित्सा और योगा शिविर का अयोजन
Panipat News/Organized District Level Ayurvedic Homeopathic Medicine and Yoga Camp
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। महानिदेशक आयुष हरियाणा डॉ. साकेत कुमार के दिशा निर्देश अनुसार और उपायुक्त सुशील सारवान के मार्गदर्शन तथा प्रभारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर अंजू की अध्यक्षता रविवार को आयुर्वेद दिवस पर पानीपत के वार्ड 2 नूरवाला में आयुष विभाग हरियाणा की ओर से जिला स्तरीय आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक चिकित्सा और योगा शिविर का अयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि श्री राम धर्मशाला के प्रधान हरबंश लाल ने पूरी विधि विधान के अनुसार भगवान धन्वंतरि की पूजा कर इस शिविर का शुभारम्भ किया।
आयुर्वेदिक औषधियों का प्रयोग करना चहिए
इस से पूर्व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर अंजू फोगाट व मुख्य अतिथि ने भगवान धन्वंतरि और भगवान श्री राम के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सुख शांति और स्वास्थय की कामना की। प्रधान हरबंशलाल ने कहा की आज सारा विश्व, विश्व मानव के स्वास्थय को कायम रखने के लिए आयुर्वेद को अपना रहा है, यही कारण है की अमेरिका ने भी भारतीय आयुर्वेद के विद्वान आचार्य बालकृष्ण को समान्नित किया। आयुर्वेदिक औषधियों के दुष्प्रभाव ना के बराबर हैं, इसलिए आम जन को आयुर्वेदिक औषधियों का प्रयोग करना चहिए।
Panipat News/Organized District Level Ayurvedic Homeopathic Medicine and Yoga Camp
50 मरीजों ने आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक चिकित्सकों से परामर्श कर निशुल्क दवाईयां प्राप्त की
डॉ. अंजू ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा की हरियाणा के सभी 22 जिलों मे जिला आयुष विभाग के माध्यम से लोगो का आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी, पंचकर्मा व योगा की विधि से लोगो को स्वस्थ बनाया जा रहा है। यही नहीं आयुष विभाग ने अपनी बेहतर सेवाएं दे कर स्वयं को साबित कर के हरियाणा वासियों का पुनः विश्वास जीत लिया है और केंद्र व प्रदेश सरकार की और से आयुष विभाग को मिल रहे अभूत पूर्व सहयोग की इस विभाग के सभी चिकित्सको ने मुक्त कंठ से सराहना की। डीपीएम महिपाल बंसल ने कहा की आज के शिविर में लोगो का उत्साह देखते ही बनता है शिविर मे लगभग 350 मरीजों ने आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक चिकित्सकों से परामर्श कर निशुल्क दवाईयां प्राप्त की। 105 लोगो ने योगा अभ्यास का लाभ भी उठाया। इसके अलावा सभी चिकित्सको व नागरिकों ने सेल्फी विद आयुर्वेद के सेल्फी स्टैंड के साथ सेल्फी ली।