आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संगीत वादन विभाग के तत्वावधान में कक्षा गतिविधि का आयोजन किया गया। गतिविधि शहीदी दिवस पर देशभक्ति गीत पर आधारित थी। इस गतिविधि में विद्यार्थियों द्वारा सितार, पट्टी तरंग व गिटार के माध्यम से देशभक्ति गीत का वादन किया। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य हमारे देश के लिए बलिदान देने वाले सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु जी को श्रद्धांजलि अर्पित करना था। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने भगत सिंह जी को पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी व कहा कि “आजकल के विद्यार्थियों को भगत सिंह जी के विचारों को अपनाना चाहिए उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। जिस तरह उन्होंने एक आदर्श समाज की स्थापना की कल्पना की थी उस कल्पना को पूरा करने का दायित्व तुम सबका है।
सरदार भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी
इस मौके पर सांस्कृतिक गतिविधि प्रभारी डॉ. निधान सिंह जी भी मौजूद रहे। उन्होंने भी पुष्प अर्पित करते हुए सरदार भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी व कहा कि आप सब युवा देश का भविष्य हैं और आप सभी को इस प्रकार की गतिविधि में भाग लेना चाहिए ताकि इस युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना बनी रहे और हमारे आने वाली पीढ़ी भी इन शहीदों के बलिदान को याद रख सके। सहायक प्राध्यापक विशाल यादव ने कहा कि संगीत के माध्यम से हम अपनी भावना को साझा करते हैं । आज इस कार्यक्रम में प्रथम वर्ष से मनीष, पवन, देव, अंकित, हर्ष, हिमांशु व द्वितीय वर्ष से संगम व तृतीय वर्ष से विजय, जतिन ने भाग लिया व वंदे मातरम राष्ट्रगान से कार्यक्रम का आगाज किया।