आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। रोजगार विभाग द्वारा 29 जुलाई तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत मंगलवार 26 जुलाई को जिला रोजगार कार्यालय, पानीपत की ओर से राजकीय मॉडल संस्कृति सी. से. स्कूल जीटी रोड पानीपत में एक कैरियर टॉक का आयोजन किया गया जिसमें जिला रोजगार अधिकारी डॉ. ऋतु चहल के द्वारा 11वीं और 12वीं के साइंस के विद्यार्थियों को कैरियर लक्ष्य बनाने, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने और इंटरव्यू स्किल के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। अधिकारी द्वारा आह्वान किया गया कि बच्चे सिलेबस की तैयारी के साथ -साथ अपने व्यक्तिगत विकास पर भी ध्यान दें ताकि जॉब इंटरव्यू में पूरे आत्मविश्वास के साथ भाग ले सकें।
कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु कार्यालय परिसर में वर्कशॉप
जिला रोजगार अधिकारी डॉ. ऋतु चहल ने बताया की जिला रोजगार कार्यालय, पानीपत की ओर से समय-समय पर विद्यार्थियों और युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु कार्यालय परिसर में वर्कशॉप और सेमिनार आदि का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रार्थियों को कैरियर के लिए सही लक्ष्य बनाना, अपनी रुचि और योग्यताओं को पहचानना, सी वी/रिज्यूम बनाने बारे जानकारी देना, मार्केट में उपलब्ध निजी क्षेत्र की रिक्तियों के बारे में बेरोजगार युवाओं से वैयक्तिक और सामूहिक चर्चा करना और उन्हें मार्गदर्शन देना इत्यादि गतिविधियां की जाती हैं।
नि:शुल्क अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाती है
इसके अतिरिक्त रोजगार विभाग, हरियाणा द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले होनहार विद्यार्थियों के लिए ग्रेड अप ऐप के माध्यम से नि:शुल्क अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाती है। इस मौके पर डॉ. विमल और डॉ. मोनिका ने विद्यार्थियों को नर्सिंग में करियर बनाने हेतु मार्गदर्शन दिया। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती प्रतिमा शर्मा ने बच्चों को जीवन में अनुशासन अपनाते हुए करियर में आगे बढऩे हेतु मार्गदर्शन दिया।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत