पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज पानीपत में यूथ रैड क्रॉस क्लब, एनएएसएस, एनसीसी, जिला पानीपत रेड क्रॉस सोसायटी, लायंस क्लब पानीपत और एचडीएफसी बैंक पानीपत के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुशील सरवन, आईएएस डिप्टी कमिश्नर पानीपत ने शिरकर कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के उपप्रधान बलराम नंदवानी, महासचिव एलएन मिगलानी, सदस्य युद्धिष्ठर मिगलानी, रवि गोसाईं, परमवीर ढींगडा, प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, यूथ रेड क्रॉस की संयोजिका प्रोफेसर सोनिया, लायंस क्लब के प्रेसिडंट गगन कांसल, प्रधान, अश्वनी मित्तल, अतुल मित्तल, नवीन गुप्ता, मनोज सिंगला, सुभाष जैन, आशीष गुप्ता, गौतम महरा एवं शिवांश मित्तल तथा एचडीएफसी बैंक से गौरव गुप्ता एवं हरिंदर वर्मा ने मुख्य अतिथि डीसी सुशिल सारवन का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
इस महान कार्य में युवाओं को बढ़-चढकर भाग लेना चाहिए
सुशील सरवन ने कहा कि रक्तदान महादान- रक्त दान जीवन दान। रक्तदान एक पवित्र कार्य है। कॉलेज प्रबंध समिति के महासचिव एलएम मिगलानी ने कहा कि रक्तदान की सेवा करके ही पुण्य कमाया जा सकता है। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस महान कार्य में युवाओं को बढ़-चढकर भाग लेना चाहिए। आपके द्वारा जो रक्तदान किया जाता है वह किसी को जीवन दान देता है। यूथ रैडक्रास की संयोजिका प्रो. सोनिया ने कहा कि रक्तदान करने से किसी को घबराना नहीं चाहिए। रक्तदान करते रहने से हमारे शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है। एनएनएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जोगेश ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आज के युग रक्तदान सबसे पवित्र कार्य माना जाता है जो आपके जीवन में अच्छे कर्म से जुड़ जाता है।
शिविर में 106 विद्यार्थियों और रक्तदाताओं ने रक्तदान किया
लेफ्टिनेंट राजेश एनसीसी प्रभारी ने कहा कि किसी की जान बचाने के लिए अगर आप किसी को अपना रक्त देते है उससे बड़ा दान कोई नहीं हो सकता है। इसलिये रक्तदान को महादान भी कहा जाता है। रैडक्रास सोसायटी पानीपत की डॉ. पूजा ने कहा कि रक्तदान को हृदयाघात की संभावना नहीं रहती। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग प्रबंध समिति के महासचिव एलएन मिगलानी, महासचिव, सदस्य युद्यिष्ठर मिगलानी, रवि गोसाईं, परमवीर ढींगडा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिविर में 106 विद्यार्थियों और रक्तदाताओं ने रक्तदान किया एवं 40 विद्यार्थियों का हीमोग्लोबिन चेक किया गया।
प्रतीक चिन्ह के रूप में फोटो कप, बोतल भेंट किया
सभी रक्तदाताओं को प्रतीक चिन्ह के रूप में फोटो कप, बोतल भेंट किया गया। प्रो. सोनिया, डॉ. जोगेश, डॉ. राजेश, प्रो. माधवी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर कॉलेज उप-प्राचार्य पीके नरूला, प्रो. सोनिया, डॉ. मोहम्मद ईशाक, प्रो. शशि प्रभा, सुनित शर्मा, निधान सिंह, डॉ. गुरूनाम, डॉ. निधि, डॉ. जोगेश, राजेश, माधवी, अश्विनी गुप्ता, गरिमा, नीतू भाटिया, रूचिका बतरा, साक्षी मुंजाल, सुरेन्द्र कुमार, रितू भारद्वाज, लायंस क्लब के पदाधिकारी तथा एचडीएफसी बैंक से पदाधिकारी उपस्थित रहे।