आज की पीढ़ी में नहीं रही सब्र की भावना : शिल्पा परुथी
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पीसीसी एकेडमी में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाषण के माध्यम से देश एवं प्रदेश में हो रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर बच्चों ने आत्मविश्वास की भावना को बढ़ाना एवं सहनशीलता और मंच के डर को जड़ से खत्म करने के ऊपर अपने विचार प्रकट किए। पीसीसी एकेडमी की निदेशक शिल्पा परुथी ने कहा आत्मविश्वास की भावना सबके अंदर है। हर इंसान जोश और जुनून से भरपूर है। हर व्यक्ति कामयाब होना चाहता है।
आज युवा पीढ़ी भाग रही है
हर युवा पीढ़ी में कुछ करने का जज्बा और जुनून है। आज इस संसार में हर इंसान पैसों की अहमियत को समझता है, परंतु समस्या यह है कि उसके सामने कोई गोल फिक्स नहीं है। कोई लक्ष्य फिक्स नहीं है। आज युवा पीढ़ी भाग रही है। पहले बच्चों में एक लक्ष्य होता था, उस पर वह तब तक काम करता था, जब तक सफलता हासिल नहीं होती, परंतु आज थोड़ी सी मेहनत करने के बाद इंसान एवं युवा पीढ़ी अपना रास्ता बदल देता है। उसमें सब्र की भावना खत्म हो चुकी है।
जो आपके पास है उसका शुक्रिया कीजिए
इस मौके पर राजीव परुथी ने कहा यदि आप जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं तो जो आपके पास है उसका शुक्रिया कीजिए। जो नहीं उसका लगातार प्रयास कीजिए। परंतु हार मत मानिए। जो आपकी किस्मत में लिखा होगा वह तो मिलेगा ही शायद किस्मत में यही लिखा हो कि मेहनत करने के बाद मिलेगा। इसीलिए अपनी मेहनत लगातार जारी रखिए। इस मौके पर पलक एवं मोनिका प्रथम स्थान पर रहे। इस मौके पर सृष्टि अग्रवाल, पूजा मेहता, कोमल, रितु, अनुष्का, अरमान, जतिन आदि मौजूद रहे।