“समाज में पुलिस की भूमिका” विषय पर सेमिनार का आयोजन 

0
338
Panipat News/Organized a seminar on the role of police in society
Panipat News/Organized a seminar on the role of police in society
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पुलिस विभाग की ओर अमर शहीदों के सम्मान में 21 से 31 अक्टूबर तक पुलिस शहीदी व पुलिस झंडा दिवस मनाया जा रहा है। इस श्रंखला में जिला पुलिस शहीदों के सम्मान में एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर शहीद जवानों को याद कर श्रद्धांजली दी जा रही है। 25 अक्तूबर मंगलवार को किला पार्क में सेमिनार का आयोजन कर एएसपी विजय सिंह ने समाज में पुलिस की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दे अवगत कराया।

पुलिस की ड्यूटी 24 घंटे, जिनको हमेशा रहना पड़ता है सक्रीय 

एएसपी विजय सिंह ने पुलिस की समाज में भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुलिस समाज का रक्षक होता है और कानून की रक्षा करना और लोगों से कानून का पालन करवाना पुलिस का कर्त्तव्य होता है । समाज में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाना पुलिस का धर्म होता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे देश की सेना सीमाओं पर तैनात रहकर देशवासियों की रक्षा करती है, उसी तरह देश की आंतरिक सुरक्षा का कार्य पुलिस करती हैं, समाज के रक्षक के रूप में पुलिस जानमाल की रक्षा तथा अपराध को समाप्त कर शांति स्थापना में अहम भूमिका अदा करती हैं। पुलिस की ड्यूटी 24 घंटे रहती है, जिनको हमेशा सक्रीय रहना पड़ता है। पुलिसकर्मी को ड्यूटी पर होते हुए कई बार इस तरह के हालात से गुजरना पड़ता है। जहां पर जान का जोखिम होता है। लेकिन हमारे पुलिसकर्मी इस तरह के जोखिम से नहीं डरते और समाज और देश की सुरक्षा के लिए कभी जान देने से पीछे नहीं हटते है। उन्होंने कहा जो पुलिसकर्मी शहीद हुए है हमें उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए।

एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते पुलिस का सहयोग करें

कार्यक्रम में पानीपत स्वर्णकार सभा के प्रधान संजय वर्मा नें कहा कि पुलिस एक ऐसा संगठन है जो समाज विरोधी कार्यों पर नियत्रंण लगाकर समाजिक व्यवस्था और शांति की स्थापना करता है। जिसका कार्य शांति व्यवस्था की स्थापना करने के साथ साथ कानून को लागू करना भी होता है। पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए हरदम तैयार रहती है और हमें भी पुलिस के साथ सहयोग के रुप में अपना साथ देना चाहिए, ताकि एक अच्छा समाज बन सकें। हम समाज का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते पुलिस का सहयोग करें, ताकि एक अच्छा समाज हो सकें। इस अवसर पर प्रधान मंदिर मार्केट सुरेंद्र गर्ग, मंजीत, हंसराज, अशोक, चंद्रभान, अशोक सिंधवानी, मुकेश कुमार व अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : दीपावली पर पटाखों का प्रयोग ना करके दीप जलाकर ही दीपावली का पर्व मनाएं : सिविल सर्जन

ये भी पढ़ें :यूपी के धान की एंट्री नही होने दी जाएगी : मंडी सचिव

ये भी पढ़ें : बी.आर.डी.एम. पब्लिक स्कूल में कंडील व झालर बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ये भी पढ़ें : हर घर खुशियों की दीपावली थावर को पक्का मकान देगा संस्थान

Connect With Us: Twitter Facebook