आईबी कॉलेज में “समकालीन कविता और जीवन मूल्य” विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन 

0
211
Panipat News/Organized a seminar on Contemporary Poetry and Life Values at IB College
Panipat News/Organized a seminar on Contemporary Poetry and Life Values at IB College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत में बीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा “समकालीन कविता और जीवन मूल्य” विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन ‘क्लास गतिविधि’ के अन्तर्गत किया गया। इस विचार गोष्ठी की संयोजिका डॉ. शर्मिला यादव रही। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि आई. क्यू. के साथ-साथ ई. क्यू. पर भी आज चिंतन हो रहा है क्योंकि भारतीय समाज में भावनात्मक लगाव कम होता जा रहा है जिसके लिए साहित्य को पढ़ना आज सभी के लिए आवश्यक हो गया है क्योंकि इससे हमारे मन में संवेदना जागृत होती है जो हमें संपूर्ण मानव निर्माण की प्रेरणा देती है। इस विचार गोष्ठी में लगभग 30-35 विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रथम स्थान कृष्णा, द्वितीय श्रुति एवं तृतीय स्थान रिया ने प्राप्त किया।

स्वयं का मूल्यांकन भी समय-समय पर करते रहना चाहिए

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समय केवल तथ्य पर ही आधारित नहीं है अपितु, दु:खात्मक वृत्ति के निष्कासन के लिए हमें साहित्य में निहित संत कवियों की वाणियों को ग्रहण कर जीवन में मेहनत, धैर्य, संयम के महत्व को समझना भी है क्योंकि इसी धारणा से जीवन की निराशा, कुंठा, अकेलेपन से हमें मुक्ति मिल सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि हमें स्वयं का मूल्यांकन भी समय-समय पर करते रहना चाहिए, ताकि हम अपने को श्रेष्ठ मनुष्य बनाकर समाज के जीवन मूल्यों का सही से निर्माण कर सकें।