आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में कक्षा पाँचवी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए एक धार्मिक और शैक्षिक ट्रिप का आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों ने ज्ञान वृद्धि के साथ-साथ खूब मनोरंजन भी किया। सर्वप्रथम बच्चों को ‘किडजीनिया’ और इसके पश्चात ‘अक्षरधाम मंदिर’ ले जाया गया। यह एक धार्मिक और शैक्षिक यात्रा थी। यह आयोजन विद्यालय के निदेशक रोशन लाल सैनी के मार्गदर्शन में किया गया। इसके साथ ही विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी दीपक शर्मा द्वारा यात्रा का संपूर्ण कार्यभार और गतिविधियों का कुशलता पूर्वक संचालन किया गया।
अलग-अलग जगहों पर जाने पर छात्रों को नवीन ज्ञान प्राप्त होता है
इस यात्रा में उनका विशेष योगदान रहा। बच्चों के लिए खुशी की बात यह थी कि विद्यालय के निदेशक बच्चों के साथ विशेष तौर पर खुद गए साथ ही विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया, कोऑर्डिनेटर आशिमा बेदी, अध्यापक व अध्यापिकाएँ बच्चों की देख-रेख के लिए उनके साथ गए। सभी बच्चे हँसते -गाते, चुटकुले सुनाते, अंताक्षरी खेलते गंतव्य पर पहुँचे। इस यात्रा का उद्देश्य बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास में वृद्धि करना है। इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों के अंदर स्वावलंबन की भावना विकसित करती हैं अलग-अलग जगहों पर जाने पर छात्रों को नवीन ज्ञान प्राप्त होता है।
किडजीनिया में बच्चों ने बहुत से क्रियाकलापों में भाग लिया
यह प्रक्रिया काफी मनोरंजक और रोचक होती है। किडजीनिया में बच्चों ने बहुत से क्रियाकलापों में भाग लिया जैसे – रोल प्ले, गाड़ी चलाना सीखना, बैंक में लेन-देन करना सीखना, नृत्य करना, हवाई जहाज उड़ाना, विभिन्न प्रकार के खेल सामग्रियों द्वारा अपना मनोरंजन किया। अक्षरधाम मंदिर में भी विद्यार्थियों ने हमारी प्राचीन कला और सभ्यता की धरोहर को देखा और वास्तु निर्माण कला भी ज्ञान प्राप्त किया।
गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया
इस यात्रा के संबंध में विद्यालय के निदेशक आरएल सैनी ने कहा कि इस तरह की यात्रा से छात्रों के अंदर आत्मनिर्भरता, नेतृत्व – कौशल और संचार कौशल का विकास होता है। वे अपनी व्यक्तिगत क्षमता के बारे में भी जान पाते हैं। इससे छात्र एक अलग दृष्टिकोण की मदद से सशक्त होते हैं। उनके बौद्धिक कौशल का विकास होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षणिक सलाहकार मंजू सेतिया, भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और निकट भविष्य में समय-समय पर इस प्रकार के यात्रा के आयोजन की बात कही।
ये भी पढ़ें : करनाल नवनिर्मित ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान का मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रिबन काटकर किया उद्घाटन