पीसीसी एकेडमी में ‘डरना मना है’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

0
413
Panipat News/Organized a program on the subject of fear is forbidden in PCC Academy
Panipat News/Organized a program on the subject of fear is forbidden in PCC Academy
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पीसीसी एकेडमी में डरना मना है एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर से मंच का डर जड़ से समाप्त करना था। इस मौके पर बच्चों ने जोश और जुनून के साथ मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। निदेशक राजीव परुथी ने कहा कि डिग्री के होने से नौकरी नहीं मिलती क्योंकि नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू का देना बहुत जरूरी है और इंटरव्यू को क्रैक करने के लिए आत्मविश्वास का होना बहुत जरूरी है।

 

 

Panipat News/Organized a program on the subject of fear is forbidden in PCC Academy
Panipat News/Organized a program on the subject of fear is forbidden in PCC Academy

पीसीसी एकमात्र ऐसा संस्थान जहां बच्चों को जीवन जीने के तरीके सिखाए जाते हैं

इसीलिए जो इंसान मंच पर बोल सकता है। जोश और जुनून के साथ बात कर सकता है, तो वह इंटरव्यू भी दे सकता है और नौकरी पा सकता है। इस मौके पर निदेशक शिल्पा परुथी ने कहा पीसीसी एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां पर बच्चों को जीवन जीने के तरीके सिखाए जाते हैं और आत्मविश्वास एवं जोश और जुनून में रहने के गुण सिखाए जाते हैं। शिल्पा परुथी के अनुसार जो इंसान मंच पर अच्छा बोलता है, वही एक अच्छा नेता कहलाता है। इसलिए मंच पर बोलना सीखना चाहिए। इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर शिवांगी पाहवा, द्वितीय स्थान पर गरिमा एवं तृतीय स्थान पर झलक रही।

ये भी पढ़ेंकरनाल नवनिर्मित ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान का मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रिबन काटकर किया उद्घाटन

ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता का दूसरा दिन

ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट

Connect With Us: Twitter Facebook