Ministry of Road Transport and Highways : सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाएं होंगी पुरस्कृत

0
256
Panipat News/Organizations doing excellent work in the field of road safety will be rewarded
Panipat News/Organizations doing excellent work in the field of road safety will be rewarded

Aaj Samaj (आज समाज),Ministry of Road Transport and Highways, पानीपत : भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कॉरपोरेट हाउस, ऑटो इण्डस्ट्रीज एवं उनकी एसोसिएशन, विश्वविद्यालय की संस्थाएं, गैर सरकारी संगठनों की विभिन्न एजेंसियां और ट्रस्ट सोसायटी आदि को पुरस्कृत किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए यातायात एवं हाईवे करनाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हरदीप सिंह दून (आईपीएस) ने बताया कि बताया कि सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए जो संस्थाएं अच्छा कार्य कर रही हैं, उनको भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत किया जएगा। इसके लिए इच्छुक संस्था मंत्रालय की वेबसाइट https://morth.nic.in पर पंजीकरण के लिए 30 मई 2023 आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में इच्छुक संस्थाएं अपने-अपने प्रस्ताव ऑनलाईन पोर्टल पर भेज सकते हैं। हार्ड कॉपी पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे हरियाणा करनाल के दूरभाष नम्बर 0184-2255900 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :  Bharatiya Prajapati Heroes Organization : 28 मई को गन्नौर में मनाया जाएगा बीपीएचओ का 10वां स्थापना दिवस

यह भी पढ़ें : Twentieth Shri Shyam Vandana Festival : बीसवां श्री श्याम वंदना महोत्सव; धूमधाम से हुआ आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook