Panipat News सुपर मेगा करियर काउंसलिंग का आयोजन 

0
223
Organization of Super Mega Career Counseling
पानीपत। दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद की पानीपत शाखा द्वारा सीए जगदीश धमीजा की अध्यक्षता में इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की करियर कॉउंसलिंग कमिटी के सौजन्य से सुपर मेगा करियर कॉउंसलिंग का आयोजन आर्य कॉलेज के सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में माननीय जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने और विशिष्ट अतिथि के रूप में आर्य कॉलेज के प्राचार्य जगदीश गुप्ता ने शिरकत की।  शाखा के अध्यक्ष सीए जगदीश धमीजा ने बताया कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। सीए आयुश्री खन्ना ने सभी उपस्थित बच्चों की करियर काउंसलिंग की और उन्हें सीए कोर्स से सम्बंधित हर जानकारी साझा की।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मंच का संचालन सीए भूपिंदर दीक्षित ने किया। शाखा के निकासा चेयरमैन सीए अंकुर बंसल और पूर्व प्रधान सीए मितेश मल्होत्रा ने फूलों का गुलदस्ता देकर आए हुए अतिथिगणों का अभिनंदन किया। के डी डांस स्टूडियो के बच्चों द्वारा गणेश वंदना की गई। इस मौके पर माननीय मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने सभी को सम्बोधित किया। जुलाई 2024 में पानीपत ब्रांच से 45 नए बने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के करीबन 1000 बच्चों को इस कार्यक्रम का लाभ मिला। सभी स्कूलों से आये अध्यापकों को उनके सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रोफेसर पंकज चौधरी, सीए मनप्रीत सिंह,  सीए गौरव सतीजा,  सीए स्वाति मुखी, सीए शिखा मित्तल, सीए जतिंदर बांगा, ब्रांच इंचार्ज ममता प्रजापत, जोनी रानी आदि भी मौजूद रहे।