वैदिक धर्म विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

0
295
Panipat News/Organization of speech competition on Vedic religion
Panipat News/Organization of speech competition on Vedic religion
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य प्राइमरी स्कूल घेर अराइयां में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्वामी दयानंद और वैदिक धर्म विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की मुख्य अध्यापिका मोनिका ने की। आर्य समाज काबड़ी के उप प्रधान ओम दत्त आर्य मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे और प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

विश्व स्तरीय महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा

कार्यक्रम का शुभारंभ दैनिक हवन से प्रारंभ हुआ और शांति पाठ के साथ समाप्त किया। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका मोनिका ने कहा कि आगामी 12 फरवरी को दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में स्वामी दयानंद जन्म जयंती पर विश्व स्तरीय महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसके मुख्य अतिथि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे और 12 फरवरी से आगामी 2 वर्षों तक वैदिक धर्म के प्रचार प्रसार का कार्यक्रम होगा। इस समारोह को आर्य समाज काबड़ी के उप प्रधान ओम दत्त आर्य ने भी संबोधित किया।

ये भी पढ़ें : 4 पशु डेयरियों को नगर निगम की एन्फोर्समेंट टीम ने किया सील

ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में एक वकील की हुई मौत

ये भी पढ़ें : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार उद्योगों पर दे रही सब्सिडी : सहायक निदेशक रविंदर सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook