Panipat News : प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी बारे सेमिनार का आयोजन

0
10
Organization of seminars on preparation for competitive exams

(Panipat News) पानीपत। देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में कल्याणी एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से वाणिज्य विभाग, रेडक्रॉस क्लब और आई क्यू ए सी कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी बारे सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्या डॉ रितु नेहरा ने की और कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस प्रभारी ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार द्वारा किया गया। बतौर मुख्यातिथि एम.डी सुगर मील मनदीप कुमार ने विद्यार्थियों को हरियाणा सिविल सेवा और भारतीय सिविल सेवा की तैयारी के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

मनदीप कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि एक विद्यार्थी जीवन में समय की उपयोगिता, नैतिक मूल्यों और कठिन परिश्रम जीवन के महत्वपूर्ण अंग होने चाहिए । उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय का भविष्य आप सभी के हाथों में है। महाविद्यालय में कल्याणी एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से वाणिज्य विभाग, रेडक्रॉस क्लब और आई क्यू ए सी कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में एक माह की फ्री कोचिंग वर्कशॉप चल रही है।कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यातिथि एम.डी सुगर मील मनदीप कुमार ने इको क्लब के सहयोग से हर्बल बोटनिकल गार्डन में नाशपाती का पौधा रोपित किया और पक्षियों के लिए दानेचुगे की व्यवस्था की। इस दौरान डॉ सुनील दत्त, डॉ ब्रजेश बराड़, डॉ शशिकांता, डॉ श्री राम, डॉ सुमित्रा विज, डॉ सोनिया, डॉ ज्योति, डॉ पूजा, डॉ सीमा, डॉ पूजा, डॉ रीना, डॉ तकदीर सिंह संदीप कल्याणी, संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Panipat News : नेशनल पब्लिक स्कूल लोहारी में बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस