Panipat News डॉ .एम.के.के आर्य मॉडल स्कूल में  पठन चुनौती  क्रियाकलाप का आयोजन 

0
80
पानीपत। डॉ .एम.के.के आर्य मॉडल स्कूल में  ‘पठन चुनौती’  क्रियाकलाप का आयोजन किया गया। इस क्रियाकलाप में कक्षा चौथी से दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस  क्रियाकलाप में हिंदी विषय को शामिल किया गया। यह एक बहुत ही उपयोगी एवं शिक्षाप्रद गतिविधि है। जोकि आमतौर पर विद्यालय द्वारा अनुकूल तरीकों में से एक है जो बच्चों को  सभी विषयों की शुद्ध वर्तनी सिखाने में मदद करता है। पढ़ना शब्दों के अर्थ निर्माण की एक सक्रिय प्रक्रिया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से विद्यार्थियों की अभिरुचि व जिज्ञासा की स्वाभाविक प्रवृत्ति को  बढ़ाया जा सकता है ।किताबें पढ़ने से कई शारीरिक और मानसिक लाभ हो सकते हैं।  यह आपके मस्तिष्क को मजबूत करना, सहानुभूति रखने की क्षमता बढ़ाना, तनाव कम करना और अपनी शब्दावली का निर्माण करने में सहायक है।