बुजुरगान ए पानीपत विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 27 नवम्बर को

0
244
Panipat News/Organization of one day national seminar on the topic of Bujurgan e Panipat on 27th November
Panipat News/Organization of one day national seminar on the topic of Bujurgan e Panipat on 27th November
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हाली पानीपती ट्रस्ट एवं सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान पानीपत में 27 नवम्बर को स्काईलार्क में
“बुजुरगान ए पानीपत” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें महाभारत काल से अब तक के पानीपत के इतिहास एवम यहां की सूफ़ी – भक्ति परम्परा तथा उनके संदेश पर व्यापक चर्चा होगी। उक्त जानकारी देते हुए मुकेश दिगानी, संयोजक, सेमिनार कोऑर्डिनेशन कमेटी ने बताया कि इस अवसर पर देश विदेश से लगभग 100 प्रतिनिधि भाग लेंगे तथा अनेक विश्वविद्यालयों तथा अनेक उच्च संस्थानों के ख्याति प्राप्त विद्वान लेखक तथा स्कॉलर अपने वक्तव्य रखेंगे। वर्ष 1236 में हेरात के सूफी संत ख्वाजा अब्दुल्ला अंसारी की दुआओं तथा संदेश को संजोए एक पुस्तक का भी विमोचन इस अवसर पर रहेगा। साथ ही संगीत संध्या में सुविख्यात सूफी गायिका विदुषी रेने सिंह की प्रस्तुति होगी।

ये भी पढ़ें :  केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने धोलेड़ा में किया स्वतंत्रता सेनानी श्योराम यादव की मूर्ति का अनावरण

ये भी पढ़ें : हकेवि के दो विद्यार्थियों का पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु चयन

Connect With Us: Twitter Facebook