(Panipat News) पानीपत। ब्राह्माकुमारीज़ अंसल सेवाकेंद्र में ‘खुशियों भरी जिंदगानी’ विषय पर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जीवन में आत्मिक शांति और सकारात्मकता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. स्वामी दयानंद (संचालक, रामकृष्ण साधना केंद्र, वृंदावन) ने अपनी प्रेरणादायक वाणी से उपस्थित जनसमूह को जीवन में खुशहाली और योग साधना के महत्व को समझाया।
मुख्य वक्ता बीके सुनीता बहन (संचालिका, हुड्डा सेवा केंद्र, पानीपत) ने सभा को राजयोग ध्यान और आत्मा की शुद्धता के माध्यम से जीवन को खुशहाल बनाने का मार्ग दिखाया। उन्होंने जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए आध्यात्मिकता को अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन बीके संतोष बहन (संचालिका, अंसल सेवा केंद्र) ने किया। उन्होंने अपने शब्दों के माध्यम से सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
इस आयोजन में बीके प्रवीण बहन और अंसल सेवा केंद्र के सभी ब्रह्मावत्सों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी कड़ी मेहनत और सहयोग से यह कार्यक्रम अच्छी रीति सफल हुआ। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधक और श्रद्धालु शामिल हुए। सभी ने कार्यक्रम में भाग लेकर सकारात्मक ऊर्जा और आत्मिक बल का अनुभव किया। इस कार्यक्रम ने उपस्थित सभी जनो को प्रेरित किया कि खुशहाल और शांतिपूर्ण जीवन के लिए आध्यात्मिकता को अपनाना कितना महत्वपूर्ण है।