पानीपत। डॉ. एम.के.के आर्य मॉडल स्कूल के प्रांगण में शिक्षा विभाग की ओर से दिनांक 29 अगस्त और 30 अगस्त को सरकारी स्कूल के छात्रों में अपने प्रदेश की कला प्रतिभा को निखारने के लिए” जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव “का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पानीपत के ए.डी.सी पंकज यादव और जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा तथा इसके आयोजन के संपूर्ण प्रभारी विजेंद्र हुड्डा और कोऑर्डिनेटर विपिन कुंडू, प्रदीप मलिक रहे।
सांस्कृतिक उत्सव में सरकारी स्कूल के बच्चों ने भाग लिया प्रतिभागियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक कला के रंग बिखेरे जिले के सरकारी स्कूलों के हजारों बच्चों ने एकल नृत्य, लघु नाटिका और गायन कला के द्वारा अपनी प्रस्तुतियों से हरियाणवी सभ्यता व संस्कृति की झलक दिखाई और सबका मन मोह लिया इस उत्सव में डॉक्टर एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल के विशेष सहयोग के लिए उन्हें सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया साथ ही मुख्य अतिथियों, गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उनके सहयोग की सराहना की गई सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस उत्सव के अंतर्गत विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर तथा प्रशासनिक अधिकारी दीपक गिरधर ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक उत्सव से बच्चों को सीखने का मौका मिलता है और अपने प्रदेश की संस्कृति के साथ ही उसकी गरिमा को बनाए रखने की सीख भी मिलती है ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से विद्यार्थियों में विभिन्न प्रकार के कलाओं का विकास होता है l उनमें परिश्रम और आत्मविश्वास की भावना जागृत होती है इस प्रकार के कार्यक्रमों के लिए विद्यालय हमेशा तत्पर रहेगा।