Panipat News फाइनेंशियल एजुकेशन एवं वेब डिजाइनिंग के लिए विस्तृत व्याख्यान का आयोजन
पानीपत। चौधरी देवीलाल मेमोरियल पीजी महाविद्यालय सिवाह में कल्याणी वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से विमेंस और लीगल सेल नस के संयुक्त तत्वावधान में फाइनेंशियल एजुकेशन एवं वेब डिजाइनिंग के लिए विस्तृत व्याख्यान का आयोजन करवाया गया। व्याख्यान के लिए उपस्थित संजीव पंवार, संदीप कल्याण, अनिका ने बच्चों को वेब डिजाइनिंग में फाइनेंशियल मैनेजमेंट के द्वारा स्किल डेवलपमेंट करना सिखाए सेंट्रल गवर्नमेंट एवं कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र की तरफ से बच्चों को स्किल्ड करने के लिए किया जा रहे। प्रयासों के मद्देनजर रखते हुए ही चौधरी देवीलाल मेमोरियल पीजी महाविद्यालय ने पिछले साल भी ब्यूटी एंड स्किन केयर की नॉलेज बच्चों को देकर उन्हें रोजगार प्राप्त करने के लिए तैयार किया था और इस साल भी कल्याणी ट्रस्ट के साथ मिलकर कॉलेज मैनेजमेंट के प्रयासों के फल स्वरुप बच्चों को वेब डिजाइनिंग में फाइनेंस मैनेजमेंट के कोर्स सिखाए जाएंगे।
कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर सुमन लता ने बच्चों को अनुमोदन करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आज वेब डिजाइनिंग का विशेष महत्व है। हमारा जीवन ऑनलाइन एजुकेशन के बिना अधूरा है तथा पैसे की मैनेजमेंट हमारी खुशहाल जिंदगी के लिए बहुत जरूरी है। यह समस्त व्याख्यान वूमेन सेल इंचार्ज प्रोफेसर प्रियंका की देखरेख में कराया गया। आज ही कॉलेज की एनएसएस टीम के द्वारा एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत कॉलेज एनएसएस इंचार्ज प्रोफेसर पूनम कादियान की देखरेख में 20 पौधों का रोपण किया गया और उन्होंने बताया कि हमें पौधारोपण का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज के जनरल सेक्रेटरी लाभ सिंह कादियान जी उपस्थित रहे और छात्राओं को प्रेरित किया। कॉलेज का टीचिंग में नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।