Panipat News पठन क्षमता को जाँचने के लिए ‘रफ्तार’ नाम की प्रतियोगिता का आयोजन

0
139
Panipat News Organization of a competition named 'Raftaar' to test reading ability

खरखौदा। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों के लिए समझ के साथ पठन क्षमता को जाँचने के लिए ‘रफ्तार’ नाम की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों ने भाग लिया। खंड स्तरीय प्रतियोगिता से पहले इस प्रतियोगिता का आयोजन सी.आर.सी. स्तर पर करवाया गया। जिसमें प्रत्येक विद्यालय से तीसरी कक्षा के प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों ने भाग लिया। प्रत्येक सी.आर.सी. पर प्रथम और द्वितीय आने वाले छात्रों ने खंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों की पठन क्षमता को जाँचा गया कि वह 1 मिनट में कितनी शुद्धता, धारा-प्रवाह और समझ के साथ पढ़ पा रहे हैं। साथ ही उनके हाव-भाव, आत्मविश्वास आदि को भी जाँचा गया। खंड में कुल 9 सी.आर.सी. हैं। इस प्रकार इस प्रतियोगिता में 18 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में अध्यापिका नीतू व पूजा द्वारा निभाई गई । निपुण मिशन के अंतर्गत भाषा साक्षरता में तीसरी कक्षा के लिए 60 शब्द प्रति मिनट की दक्षता निर्धारित की गई । खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्र जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे – राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला सिसाना की छात्रा दीपिका प्रथम, राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला खरखौदा की छात्रा नीहारिका द्वितीय व राजकीय प्राथमिक पाठशाला निजामपुर खुर्द की छात्रा सुनिधि तृतीय स्थान पर रही। खंड शिक्षा अधिकारी सुजाता खत्री ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया और अध्यापकों को भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि उन्हें जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए और बेहतर तैयारी करवाएँ। खंड कार्यालय की ओर से सुमन, निशा, कविता, रीना, सीमा, किरण डारोलिया, सचिन, हरिओम व मनीष द्वारा कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया गया।