Aaj Samaj (आज समाज),Oral Presentation Competition, पानीपत : जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज में वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में बीकॉम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिये प्रो माधवी अरोड़ा और प्रो रीना रानी द्वारा मौखिक प्रस्तुतीकरण का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के दो विषय थे “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंपैक्ट ऑफ़ कोविड-19 ऑन इंडियन इकोनामी। प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों का प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां विद्यार्थियों में एक्टिवनेस और स्मार्टनेस लाती हैं। आज के इस प्रतियोगिता के समय में विद्यार्थियों में संचार कौशल का होना जरूरी है और प्रतियोगिताओं का इसके विकास में अहम योगदान है।
अपनी बात दूसरों के समक्ष रखने के लिए आत्मविश्वास होना चाहिए
अपनी बात दूसरों के समक्ष रखने के लिए विद्यार्थी में आत्मविश्वास होना चाहिए और इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढता है। वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का बहुमुखी विकास होता है तथा वे अपना आत्म-विश्लेषण कर सकते हैं। कक्षा की मेंटर्स प्रो. माधवी व प्रो. रीना ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। इस प्रतियोगिता में कुल 10 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। प्रथम स्थान पर रितिका, द्वितीय स्थान पर सिम्मी, तृतीय स्थान पर यतन असीजा, सांत्वना पुरस्कार निखिल व छतर राज को दिया गया। विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विभाग के अन्य शिक्षक भी इसमें सम्मिलित हुए।