अग्निपथ योजना का विरोध : पानीपत में युवाओं ने शांतिपूर्ण तरीके से किया प्रदर्शन – एक युवा ने ड्यूटी मेजिस्ट्रेट को कहा कि यदि आपके बच्चे होते तो आप क्या करते सर..इतना कहते ही युवक रोने लगा
पानीपत। केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना का विरोध युवाओं में लगातार बढ़ता जा रहा है। युवा अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रकट कर रहे हैं। इसी के चलते पानीपत में शनिवार को कुछ देर के लिए युवा प्रदर्शनकारियों ने आईबी कॉलेज के सामने जीटी रोड जाम कर दिया। उसके बाद यूवाओं ने जीटी रोड पर प्रदर्शन करते हुए लघुसचिवालय में पहुंचकर नारेबाजी की और ड्यूटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
रिटायरमेन्ट के बाद गोलियां चलाएंगे और अपराधी बनेंगे
हालांकि युवा प्रदर्शन करते हुए पानीपत टोल प्लाजा तक जाना चाहते थे, लेकिन पानीपत पुलिस ने उन्हें लघु सचिवालय के सामने ही रोक लिया और जबरदस्ती लघु सचिवालय में ले गई। वहां उन्होंने विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया जिसके बाद लोगों को घर भेज दिया गया। वहीं दूसरी तरफ गुस्साए युवाओं ने कहा कि एक सेना की नौकरी ही बची थी अब सरकार ने उसे भी 4 साल की नौकरी बनाकर रख दिया। 5 साल से नौकरी की तैयारी कर रहे युवा 4 साल की नौकरी के बाद क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि 4 साल में तो युवा गोली चलाना सीखेंगे तब तक नौकरी से रिटायर हो जाएंगे। उसके बाद वो बाहर आकर गोलियां चलाएंगे और अपराधी बनेंगे।
योजना वापिस नहीं ली तो दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब तक किसान आंदोलन कि तरह ये अग्निपथ योजना वापिस नहीं ले ली जाती तब तक उनका अंदोलन जारी रहेगा और आने वाले 20 जून को दिल्ली जाकर भी प्रदर्शन करेंगे। युवाओं ने कहा कि कोई अमीर घर का बच्चा सेना की तैयारी नहीं करता। अगर कोई अमीर परिवार का बच्चा सेना में जाता भी है तो वह अफसर के रेंक की पोस्ट पर जाता है। किसी भी अमीर घर का बच्चा जीडी के पद की तैयारी नहीं करता। वहीं एक युवा तो अग्निपथ योजना के विरोध में ड्यूटी मजिस्ट्रेट कमल गिरधर के गले लग कर रोने लगा।
प्रशासन भी अलर्ट
अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे प्रदर्शन को लेकर पानीपत प्रशासन भी अलर्ट दिखाई दिया। कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए इसलिए पानीपत पुलिस ने प्रदर्शन करने आए युवाओं का नाम पता और उनका मोबाइल नंबर भी नोट किया। हालांकि ड्यूटी मजिस्ट्रेट का कहना था कि सुरक्षा की दृष्टि से यह सारी डिटेल नोट की जा रही है। फिलहाल पानीपत में शांतिपूर्वक प्रदर्शन चल रहा है। इसीलिए किसी भी युवा पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा।
ड्यूटी मेजिस्ट्रेट ने चुप करवाकर गले लगाया और कहा कि बेटा तू भी मेरा बेटा है
वहीं लघु सचिवालय के अंदर प्रदर्शन होने के बाद जब ड्यूटी मेजिस्ट्रेट कमल गिरधर पहुंचे तो एक युवा ने ड्यूटी मेजिस्ट्रेट को कहा कि यदि आपके बच्चे होते तो आप क्या करते सर। इसके बाद युवा रोने लगा। कमल गिरधर ने उसे चुप करवाकर गले लगाया और कहा कि बेटा तू भी मेरा बेटा है। ड्यूटी मेजिस्ट्रेट ने युवाओं को कहा कि हम सरकार तक बात पहुंचाएंगे।