आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने बीती देर साय अफीम सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान देशपाल पुत्र मेवाराम निवासी डाकिया बरेल यूपी के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने गत 12 दिसम्बर को जीटी रोड टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर कार सवार नशा तस्कर करनाल के गांव धनौली निवासी हरप्रीत पुत्र सुखदेव को ड्यटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिती में 411 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया था। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 लाख रूपए कीमत बताई जा रही थी। पूछताछ में आरोपी हरप्रीत ने अफीम यूपी के बरेली जिला के गांव डाकिया निवासी देशपाल पुत्र मेवाराम से कम कीमत पर खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था।
न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
थाना सेक्टर 13-17 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ करने के बाद आरोपी हरप्रीत को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद नशा सप्लायर आरोपी देशपाल की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। सब-इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि शनिवार देर साय एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नाईट डॉमिनेशन के दौरान गश्त करते हुए जीटी रोड पर संजय चौक के पास पहुंची तो तभी आरोपी देशपाल के माडल टाउन में 100 नंबर चौक पर घूमने बारे गुप्त सूचना मिली। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी देशपाल को काबू करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपी देशपाल ने आरोपी हरप्रीत को अफीम बेचने बारे स्वीकारा। सब-इंस्पेक्टर संदीप ने बताया गहनता से पूछताछ करने व नशा तस्करी के गिरोह में संलिप्त अन्य आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी देशपाल को रविवार को न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।