सामान्य अस्पताल में अगले सप्ताह ऑपरेशन थिएटर चालू किया जाएगा

0
249
Panipat News/Operation theater will be made operational in General Hospital Samalkha next week
Panipat News/Operation theater will be made operational in General Hospital Samalkha next week
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : हाईवे पर करीब 33 करोड की लागत से सामान्य अस्पताल समालखा में करीब 4 साल बाद ऑपरेशन थिएटर के दिन फिरने जा रहे हैं। जिसमें 90 प्रतिशत के आसपास काम पूरा हो चुका है। फिलहाल कुछ खामियां है । जिसमें सबसे पहले बैक्टीरिया को खत्म किया जाएगा। अगले सप्ताह ऑपरेशन थिएटर चालू किया जाएगा। इसी को लेकर आज पानीपत सरकारी अस्पताल के एडिशनल एसएमओ एवं अनसिथ सियोलॉजिस्ट डॉ वीरेंद्र डांडा सामान्य अस्पताल समालखा के एसएमओ डॉक्टर संजय आतील व डॉ निधि मुंजाल के साथ ऑपरेशन थिएटर का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। जहां पर ऑपरेशन थिएटर को चालू करने के लिए गंभीरता से विचार विमर्श किया गया।

बेहोशी वाली मशीन की जांच कर ट्रायल लिया

सियोलॉजिस्ट डॉ वीरेंद्र ढाडा ने करीब 20 लाख की लागत की बेहोशी वाली मशीन की जांच कर ट्रायल लिया गया। इससे पहले 4 मेडिकल ऑफिसर दो नर्सिंग अधिकारी व ऑपरेशन थिएटर अस्सिटेंट को ट्रेनिंग दी गई उल्लेखनीय है कि शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नवंबर 2019 में हाईवे पर ग्राम पंचायत मनाना की करीब साढ़े 11 एकड़ जमीन में  सामान्य अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। जिसमें ऑपरेशन थिएटर का निर्माण भी किया गया।

अब अस्पताल में शोपीस बने ऑपरेशन थिएटर के दिन फिरने जा रहे हैं

पिछले करीब 4 साल से हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन के लिए रेफर किया जा रहा है। हालांकि सामान्य तौर पर हर महीने करीबन 150 से 200 गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी की जा रही है। गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करने व अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी सरकारी अस्पताल में करवाने की जिम्मेदारी आशा वर्करों को सौंपी गई है। लेकिन ऑपरेशन थिएटर शो पीस बना हुआ है । हालांकि ऑपरेशन थिएटर को चालू करने के लिए कई बार अधिकारियों का दौर चलता रहा। पिछले करीब 4 साल से ऑपरेशन थिएटर के बंद दरवाजे खुलने ले जा रहे हैं। अस्पताल के मुताबिक डिलीवरी पर नजर डाली जाए तो अप्रैल माह में 38 महिलाओं की सामान्य तौर पर डिलीवरी हुई। जिसमें नवजात नवजात की किलकारियां से अस्पताल गूंज उठा। जबकि 15 गर्भवती महिलाओं को रेफर किया गया। वैसे तो अस्पताल में डॉक्टरों की कमी होने का मामला भी सामने आया था। इसके बाद यहां पर कुछ डॉक्टरों की नियुक्ति की गई। जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भी शामिल है। लेकिन अब अस्पताल में शोपीस बने ऑपरेशन थिएटर के दिन फिरने जा रहे हैं ।

ऑपरेशन थिएटर में करीब 90 प्रतिशत काम पूरा

अगले सप्ताह ऑपरेशन थिएटर के चालू होने की बात सामने आई है। ऑपरेशन थिएटर चालू होने से हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को ऑपरेशन के लिए पानीपत व दिल्ली आदि जगहों के अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। इसी को लेकर आज पानीपत के सरकारी अस्पताल एडिशनल एसएमओ ने सामान्य अस्पताल समालखा के एस एम ओ के साथ ऑपरेशन थिएटर का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। वही इस संबंध में पानीपत सरकारी अस्पताल के एडिशनल एसएसओ एवं अनसिथ सियोलॉजिस्ट डॉ वीरेंद्र ढाडा ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर का तकरीबन काम पूरा हो चुका है। जिसमें एकाध खामियां हैं। सबसे पहले थिएटर में बैक्टीरिया को खत्म करना है। आज बेहोशी मशीन की जांच कर ट्रायल लिया गया । उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह थिएटर के चालू होने की पूरी उम्मीद है। वहीं सामान्य अस्पताल समालखा के एसएमओ डॉक्टर संजय आतिल ने कहा कि ऑपरेशन थिएटर में करीब 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। जिसे चालू करने के लिए आज 4 मेडिकल ऑफिसर दो नर्सिंग अधिकारी व ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट को ट्रेनिंग दी गई। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह ऑपरेशन थिएटर को चालू किया जाएगा। सबसे पहले  हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन किए जाएंगे। बाद में परिवार नियोजन के तहत भी नसबंदी के ऑपरेशन किए जाएंगे।