सेक्टर 25 में पानीपत के सबसे बड़े दा कैमिलिया बैंक्विट हॉल की हुई ओपनिंग 

0
461
Panipat News/Opening of the biggest Da Camilia Banquet Hall of Panipat in Sector 25
Panipat News/Opening of the biggest Da Camilia Banquet Hall of Panipat in Sector 25
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सेक्टर 25 में दा कैमिलिया बैंक्विट हॉल की ओपनिंग की गई, जो कि अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है। पानीपत का इकलौता ऐसा बैंक्विट हॉल जहां पर सबसे अलग एनवायरमेंट मिलेगा और इसी के साथ इस हॉल की ओपनिंग से पहले ही बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है। कई लोगों ने अपने कार्यक्रमों की बुकिंग भी करवा ली है। पानीपत में इससे बड़ा बैंक्विट हॉल अब तक नहीं था, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। लेकिन अब कहीं ना कहीं जिस तरह से दिल्ली और मुंबई में बड़े-बड़े बैंक्विट हॉल होते हैं और डेकोरेशन की बात की जाए तो राजस्थान से कोमल चौपाल ने पूरे हॉल को डेकोरेट किया है।

मकसद पानीपत वालों को भी लक्जरियस सुविधा प्रदान करें

इसी के साथ है वैष्णो देवी दरबार के महंत कल ओपनिंग पर पहुंचे और साथ ही लोकप्रिय समाजसेवी सुरेंद्र रेवड़ी, करनाल लोकसभा सांसद के पुत्र चांद भाटिया एवं समाजसेवी गुरु हाजी साधना मुख्य अतिथि रही। वहीं बैंक्विट हॉल के संचालक मदान ने बताया कि हम कई सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। उनका मकसद सिर्फ एक ही है कि जिस तरह से दिल्ली और मुंबई में लोगों को लक्जरियस सुविधा दी जाती है। हम पानीपत वालों को भी ऐसी सुविधा प्रदान करें और बुकिंग 1 नवंबर 2022 से शुरू हो चुकी है आपको बता दें यह हॉल पानीपत के सेक्टर 25 पार्ट 2 बाईपास रोड के पास स्थित है।