बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निदान के लिए खुला दरबार 15 मार्च को

0
181
Ambala News : 9 जुलाई को यूएचबीवीएन कार्यालय बलदेव नगर में सुनी जाएंगी बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। बिजली संबंधित उपभोक्ताओं की शिकायतों के शीघ्र निवारण के लिए उपभोक्ता निवारण फोरम कुरूक्षेत्र की अध्यक्षता में 15 मार्च दिन बुधवार को 33 के.वी. पावर हाउस नजदीक मिनी सचिवालय सेक्टर-6 में प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक खुला दरबार लगाया जाएगा। अधीक्षण अभियंता धर्मवीर छिक्कारा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन बिजली सम्बंधी वही समस्याएं सुनी जाएंगी जिनका स्थानीय अधिकारियों से मिलने के उपरान्त भी कोई समाधान नहीं हो रहा। ऐसे सभी उपभोक्ता इस दिन अपना आवेदन रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के दो वर्ष से पहले के केस, बिजली चोरी सम्बंधित केस व कोर्ट में लम्बित शिकायत की सुनवाई उक्त बैठक में नहीं होगी। उन्होंने आम-जन से आह्वान करते हुए कहा कि जिन उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी कोई शिकायत है वे इस दिन अपनी शिकायत का शीघ्र निवारण करवा सकते हैं।