उपभोक्ताओं की समस्याओं के निवारण हेतु बिजली विभाग का खुला दरबार 24 को

0
276
Ambala News : 23 जुलाई को बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी जाएंगी
Ambala News : 23 जुलाई को बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी जाएंगी
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बिजली विभाग के एसई धर्मबीर सिंह छिक्कारा ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली निगम की तरफ से जिला के बिजली उपभोक्ताओ के लिए 24 जनवरी को खुला दरबार लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए यह खुला दरबार गोहाना रोड़ स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में प्रात:11 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक लगाया जाएगा। इस खुले दरबार में बिजली उपभोक्ताओं की उन समस्याओं का निवारण किया जाएगा जिनका स्थानीय अधिकारियों अर्थात् एसडीओ या एक्सईएन स्तर पर समाधान नहीं हो रहा। ऐसे उपभोक्ता 24 जनवरी को अपनी समस्याओं को खुले दरबार में रखकर निवारण करवा सकतें है। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के 2 वर्ष सेपहले के बिजली सम्बन्धित केस, बिजली चोरी या कोर्ट में लंबित शिकायतों की सुनवाई इस खुले दरबार में नहीं होगी।