Aaj Samaj (आज समाज),Open Bidding of 522 Acres of Land on May 24, पानीपत: एसडीएम समालखा अमित कुमार ने बताया कि बापौली तहसील के गांव धनसौली, नंगला और तामशाबाद की 522 एकड़ भूमि को एक वर्ष के लिए पट्टे पर दिया जाएगा। जिसकी खुली बोली 24 मई को एसडीएम समालखा के कार्यालय में प्रातः:10.30 बजे की जाएगी। जिसमें 10 प्लाट लगभग 50 एकड़ के बनाए गए थे, जिसमें से 6 प्लाटों को विगत 27 अप्रैल को खुली बोली कर छोड़ा गया। बकाया 4 प्लाटों की बोली का आयोजन किया जाना है। भूमि पट्टे पर लेने के इच्छुक व्यक्ति इस बोली की शर्ते एसडीएम समालखा व खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बापौली, समालखा व सनौली के कार्यालय के नोटिस बोर्डो तथा वेबसाइट पानीपतडॉटजीओवीडॉटइन पर भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Turkey में आए भीषण तूफान का हैरान करने वाला वीडियो, तिनके की तरह उड़ा सोफा
यह भी पढ़ें : Plum Benefits: कई गुणों से भरपूर है आलू बुखारा, ऐसे खाएं या जूस बनाकर पिएं, हमेशा रहेंगे फिट
Connect With Us: Twitter Facebook