Onsite Disaster Drill at PRPC : पीआरपीसी में ऑनसाइट आपदा ड्रिल का हुआ पूर्वाभ्यास
Aaj Samaj (आज समाज),Onsite Disaster Drill at PRPC, पानीपत: पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स (पीआरपीसी) ने विभिन्न विभागों की तैयारियों, कार्यसाधकता और दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार आपातकालीन समन्वयकों द्वारा कार्य प्रणाली के सही आंकलन हेतु एक ऑनसाइट आपदा ड्रिल (रात्रि के समय) का पूर्वाभ्यास किया गया। योजना अनुसार इस ड्रिल मे प्राइम-जी यूनिट के अंदर वेस्सेल 301 से नेफ़्था का रिसाव और आग की घटना का परिदृश्य लिया गया। रविवार की मध्यरात्रि 00:24 बजे मेजर एमरजेंसी होने के बाद में स्थिति की गंभीरता को दर्शाते हुए 00:40 बजे आपदा घोषित की गई । उसके बाद उससे होने वाले खतरे से बचने का गंभीरतापूर्वक अभ्यास किया गया।
पूरी तरह नियंत्रण करके स्थिति सामान्य होने की घोषणा की गई
आपातकालीन कॉल आते ही फायर स्टेशन से दमकल गाड़ियां साइट पर पहुंची और ज्वलनशील पदार्थ के रिसाव और आग पर काबू करने के लिए फायर मॉनिटर और वाटर कर्टन के माध्यम से आपातकाल नियंत्रण कार्य प्रारंभ किया। एम.एल. डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी को इस बारे में सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर डहरिया ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति का आकलन करके लगभग एक घंटे के अथक प्रयास के बाद सोमवार सुबह 01:45 बजे स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण करके स्थिति सामान्य होने की घोषणा की गई। आपदा ड्रिल के बाद एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। डहरिया ने बैठक में आपातकालीन तैयारी में और सुधार करने का सुझाव दिया।