पीकेजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन

0
280
Panipat News/Online workshop organized in PKG College of Engineering and Technology
Panipat News/Online workshop organized in PKG College of Engineering and Technology
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। पीकेजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मडलौडा में मंगलवार को ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप के प्रारंभ में डा. दिनेश राजौरिया(डायरेक्टर) और प्रोफेसर नीरज कुमार (डीन) ने छात्रों को इस वर्कशॉप की महत्ता के बारे में अवगत कराया और उन्हें 4 घंटे तक एकाग्रता पूर्वक वर्कशॉप अटेंड करने के लिए प्रेरित किया। इस वर्कशॉप में इंडस्ट्री हेल्पिंग हैंड के अनुभवी शिक्षकों ने उपस्थित 57 छात्रों को इलेक्ट्रिक वाहनों की उपयोगिता के बारे में बताया कि किस प्रकार इलेक्ट्रिक वाहन भविष्य में इंधनयुक्त वाहनों को विस्थापित कर देंगे और इसके साथ ही यह लाखों-करोड़ों युवाओं के लिए एक उज्जवल करियर का विकल्प भी बनेंगे। इस अवसर पर ललित शर्मा, पारस बत्रा आदि उपस्थित रहे।