Online National Slogan Writing Competition : ऑनलाइन राष्ट्रीय नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

0
193
Panipat News/Online National Slogan Writing Competition
Panipat News/Online National Slogan Writing Competition
Aaj Samaj (आज समाज),Online National Slogan Writing Competition, पानीपत:  स्थानीय आईबी स्नातकोत्तर, महाविद्यालय पानीपत के अंग्रेजी विभाग की टैगोर सोसायटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा दिवस के उपलक्ष्य पर वर्तमान युग में अंग्रेजी भाषा की उपयोगिता विषय पर ऑनलाइन राष्ट्रीय नारा लेखन और शेक्सपियर सोलुलिकी उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिताओं में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली इत्यादि के विभिन्न महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। राष्ट्रीय नारा लेखन प्रतियोगिता में लगन गर्ग इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी थापर पटियाला से प्रथम स्थान अंकित, राजकीय महाविद्यालय बालसमंद, हिसार के द्वितीय और आयुषी संधु पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

उच्चारण प्रतियोगिता में आशना वर्मा प्रथम

शेक्सपीयर सोलुलिकी उच्चारण प्रतियोगिता में आशना वर्मा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने प्रथम, जगदीप सिंह एम एल एन कॉलेज यमुनानगर से द्वितीय और अमीषा, भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां सोनीपत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने अंग्रेजी विभाग को बधाई दी और उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करके उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं। इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्षा और प्रतियोगिता संयोजिका डॉ. नीलम दहिया ने कहा कि अंग्रेजी भाषा वर्तमान युग में माध्यम भाषा बन गई है। इस दिवस को मनाने का कारण यही है कि आज के दौर में अंग्रेजी भाषा का महत्व और विश्वव्यापी उपयोग को समझना है। emas168 इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. विनय वाधवा और डॉ. राकेश मोहन ने निभाई। इन प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में डॉ. निधि मल्होत्रा, डॉ. स्वाति पुनिया पुनिया और डॉ. नेहा पुनिया ने अहम भूमिका निभाई।