आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सेना भर्ती सत्र 2023-24 में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय रोहतक के निदेशक दीपक कटारिया ने बताया कि सामान्य प्रवेश परीक्षाएं 17 अप्रैल से 4 मई 2023 तक अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जाएगी। इन स्थानों में आई ओ एन डिजिटल जोन आईडीजी-1 जीटी करनाल रोड नई दिल्ली- प्लाट नम्बर 62-64 खसरा नम्बर 54 गांव नंगली पूना नजदीक जैन मन्दिर बुधपुर बस स्टैण्ड में नई दिल्ली में, आईओएन डिजिटल जोन आईडीजी-2 जीटी करनाल रोड – प्लाट नम्बर 97-98, खसरा नम्बर 54 गांव नंगली पूना नजदीक जैन मन्दिर बुधपुर बस स्टैण्ड नई दिल्ली शामिल है।
ये भी रहेंगे परीक्षा केंद्र
आईओएन डिजिटल जोन फरीदाबाद – प्लाट नम्बर 17 सैक्टर 20-बी नजदीक बाटा चौक मैट्रो स्टेशन फरीदाबाद हरियाणा में, सेंट एंड्रयूज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट – खुरमपुर हैली मण्डी रोड़ फरूखनगर गुरूग्राम हरियाणा में, वेब इन्फोटेक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड – एडजकेंट टू गंगा इंटरनेशनल स्कूल प्लाट/खसरा नम्बर 265 गांव सावड़ा नई दिल्ली में, आरके डिजिटल कंप्यूटर सेंटर वन – गेट नम्बर – वन शक्ति नगर एडजकेंट टू लीलावती विद्या मन्दिर स्कूल नई दिल्ली में, वीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल – गुरूद्वारा रोड़ जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद, हरियाणा शामिल है।
यहाँ भी चलेंगी परीक्षा
आईओएन डिजिटल जोन आई डी जेड चंडीगढ़ – प्लाट नम्बर 28 इंडस्ट्री एरिया फेस नम्बर- वन नजदीक एचडीएफसी बैंक चण्डीगढ़ में, आईओएन डिजिटल जोन आई डी जेड शाहपुर – एफ. एफ. स्टार्टअपस प्लाट नम्बर 18/18 नजदीक आशा राम सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल, अम्बाला केंट, दिल्ली हाईवे शाहपुर, अम्बाला केंटर में, ओम इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट – औम स्टे्रलिंग ग्लोबल यूनवर्सिटी 12 के.एम. स्टोन, एनएच-52 चण्डीगढ़ रोड़, वीपीओ जुगलान हिसार हरियाणा में, सुमित धारीवाल मेमोरियल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस – एनएच-52, 20 के.एम. स्टोन, राजगढ़ रोड़ वीपीओ चौधरीवास हिसार हरियाणा शामिल है।
यह भी पढ़ें : कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट स्टूडेंट्स ने काली पट्टी बांधकर किया रोष प्रकट
यह भी पढ़ें : फायरिंग मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Connect With Us: Twitter Facebook