आज समाज डिजिटल, Panipat News :

 

 

पानीपत। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थानों को वर्ष 2023 के लिए सुभाषचन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार प्रदान करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं । उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि आपदा प्रबंधन पुरस्कार हर वर्ष 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर घोषित किया जाता है। कोविड महामारी, बाढ़, भूकंप, अग्रिकांड जैसी विपदा के समय पीडि़तों के पुनर्वास व सहायता के लिए जो संस्थाएं या सामाजिक कार्यकर्ता सेवा करते हैं, उनको इस आवेदन के योग्य माना गया है।

 

31 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

वर्ष 2023 के लिए सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए पात्र व्यक्ति एवं संस्थान 31 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी और ऑनलाइन आवेदन फार्मवार्डसजीओवी.इनवेबसाइट पर उपलब्ध है। इन पुरस्कारों के तहत आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थान को 51 लाख रुपए और व्यक्तिगत स्तर पर पांच लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाता है। आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तिगत स्तर पर व संगठनों द्वारा किए जा रहे अमूल्य योगदान और नि:स्वार्थ सेवा को पहचान देने और उनको सम्मानित करने के उद्देश्य से इस पुरस्कार को शुरू किया गया है।

 

 

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन