Panipat News एक पेड़ मां के नाम मुहिम में किया पौधारोपण

0
97
Panipat News One tree planted in the name of mother in the campaign
खरखौदा: तुर्कपुर के सरकारी स्कूल में जीवन ज्योति जन कल्याण सेवा समिति थाना खुर्द व ग्रामीणों द्वारा एक पेड़ मां के नाम मुहिम में पौधारोपण किया गया जिसमें 50 पौधे रोपित किए गए।  ग्रामीणों ने उनकी देखरेख की जिम्मेवारी ली। समिति अध्यक्ष सितेन्दर दहिया ने बताया कि उनकी समिति विभिन्न गांव में समय-समय पर पेड़ पौधे लगाती रहती है। जहां हरियाली होती है वही खुशहाली होती है। जिस तरह पेड बड़े होकर फल देते हैं और अंत समय तक मनुष्य के लिए बहुमूल्य लकड़ी दे जाते हैं। ठीक उसी प्रकार मनुष्य को जीते जी रक्तदान करना चाहिए और मरणोपरण नेत्रदान अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर पंच जगबीर, जितेंद्र, सत्येंद्र ,भोलू दहिया, विजेंद्र दहिया, हितेश , रोबिन, राजेश, बिजेंदर, राकेश ,अनिल, आर्यन का सहयोग किया गया। 10 केकेडी एक फोटो। पौधे रोपित करते समिति सदस्य व ग्रामीण