One Tree One Family Campaign : पौधारोपण को एक आंदोलन का रूप देने की आवश्यकता : हिमांशु शर्मा

0
264
Panipat News/One Tree One Family Campaign
Panipat News/One Tree One Family Campaign
Aaj Samaj (आज समाज),One Tree One Family Campaign,पानीपत: एक पेड़ एक परिवार अभियान के तहत सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर वार्ड 14 में पौधारोपण किया गया, जिसमें जोगिंद्र सिंह ने एक पेड़ एक परिवार की टीम के साथ लगभग 45 पौधे लगाए और मेन रोड को सुंदर बनाने के लिए 5 बड़े गमलों में पेड़ लगाकर सड़क किनारे स्थापित किए जिससे सड़क सुन्दर दिखे। एक पेड़ एक परिवार के संयोजक हिमांशु शर्मा ने बताया कि अब समय आ गया है पौधारोपण को एक आंदोलन का रूप देना होगा, जिसमें युवाओं को अपनी पर्यावरण के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। हमारे आज के किए गए प्रयास भविष्य में स्वच्छ वातावरण देंगे।

अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए

जोगिंद्र सिंह ने कहा पेड़ मानव और अन्य जीवित जीवों के अस्तित्व के लिए पृथ्वी को फिट बनाते हैं। वे हमें सांस लेने के लिए हवा, खाने के लिए भोजन और रहने के लिए आश्रय प्रदान करते हैं। वे हमें जीवित रखने और हमें स्वच्छ और हरित वातावरण सुनिश्चित करने और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। इस मौके पर हिमांशु शर्मा, अमित गुलाटी, जोगिंद्र सिंह, आयुष कपूर, डॉक्टर गगन, शुभम, नरेश, अतुल गुप्ता, राहुल तायल, धनंजय सिंगला, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 05 June 2023 : मिथुन राशि वालों के घर में किसी सदस्य का आज जन्मदिन है तो घर जाने के पहले उपहार खरीदें और उन्हें भेंट करें. घर का माहौल अच्छा होगा.

यह भी पढ़ें : Lemon Benefits: नींबू का उपयोग शरीर के लिए कई तरह से है फायदेमंद, जानिए इसके कुछ औषधीय गुण

Connect With Us: Twitter Facebook