Aaj Samaj (आज समाज), One Tree One Family Awareness Campaign,पानीपत :
एक पेड़ एक परिवार जागरूकता अभियान के तहत लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया और उनसे अपील की गई कि अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाएं। स्थानीय लोगों ने इस मुहिम को सराहा और विश्वास दिलाया हम पेड़ जरूर लगाएंगे और उसके बड़े होने तक उसका रखरखाव भी करेंगे।
- एक पेड़ एक परिवार अभियान के तहत आज किले पर पौधारोपण किया गया
पेड़ खत्म हो गए तो जीवन ही समाप्त हो जाएगा
एक पेड़ एक परिवार के संयोजक हिमांशु शर्मा ने कहा पेड़ हमारे जीवन का अमूल्य धन है। धन खत्म हो गया तो फिर कमा लेंगे पेड़ खत्म हो गए तो जीवन ही समाप्त हो जाएगा, इसलिए एक पेड़ जरूर लगाएं और अपने बच्चों के लिए साफ सुथरा वातावरण तैयार करें। राहुल तायल ने कहा पेड़ को हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा। तभी हम पानीपत को हरा भरा और स्वच्छ कर पाएंगे। इस मौके पर हिमांशु शर्मा, धनंजय सिंगला, अमित गुलाटी, राहुल तायल अभिषेक, विक्की सरोहा, श्याम, धरैया, विवेक, दीपक, सोनू, राघव, मित्तल वंशदीप, भव्या, संचित, नमन सिंगला, पर्यांश जिंदल, सृष्टि गोयल, छवि गोयल आदि मौजूद रहे।