पानीपत। वार्ड 10 स्थित एमडी पब्लिक स्कूल में आर्ट ऑफ़ लिविंग के तत्वाधान में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर स्कूल परिसर में कई प्रकार के पौधे रोपित किए गए। पौधरोपण की शुरुआत स्कूल की चेयरपर्सन कुसुम धीमान व आर्ट ऑफ लिविंग की स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर द्वारा तुलसी का पौधा लगा कर की गई। जिसके बाद विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ ने तुलसी, गिलोय, नीम, जामुन जैसे फलदार और छायादार पौधे लगाएं। साथ में विद्यार्थियों को पौधे भी बांटने के साथ उनके संरक्षण के बारे में भी कहा। स्कूल की चेयरपर्सन कुसुम धीमान व आर्ट ऑफ लिविंग की स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर ने बताया कि पेड़-पौधे हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। इनसे पृथ्वी पर ऋतु चक्र बना रहता है। ऋतु चक्र को संतुलित बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाना और उनका संरक्षण करना अनिवार्य है। हमें पौधे का पेड़ बनने तक बच्चों की तरह संरक्षण करना चाहिए। पौधा पेड़ बनकर हमें फल देता है। वहीं एक पेड़ सैकड़ों जिंदगियां बचाने में सक्षम होता है। इस मौके पर आर्ट ऑफ़ लिविंग टीचर अनिता खुराना व वॉलिंटियर्स ज्योति ग्रोवर, भावना जुनेजा, वनिता आदि मौजूद रहे।