पाइट में एक हजार बच्चों ने दिखाए भविष्य के शहर, एआइ प्रोजेक्ट ने किया हैरान
स्पर्धा आइडियाथॉन और नेशनल इनोवेशन चैलेंज में दिखाई प्रतिभा, देशभर की टीमें पहुंचीं
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत (समालखा)। भविष्य में शहर कैसे होंगे, इसके काल्पिनक प्रोजेक्ट देखने को मिले। शहर स्मार्ट होंगे तो उनकी खूबियां क्या होंगी, यह सब पानीपत इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी (पाइट) में देखने को मिला। इतना ही नहीं, संकट में फंसे लोगों की मदद कैसे आसानी से हो जाएगी, यह भी समझाया गया। जैसे एंबुलेंस को सड़क पर आसानी से रास्ता कैसे मिल सकता है, मरीज अपने इशारों से व्हीलचेयर चला सकता है। स्मार्ट प्लांटेशन से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे सकते हैं।
तीन हजार विद्यार्थी इस स्पर्धा को देखने के लिए पहुंचे
दरअसल, अवसर था पाइट में स्पर्धा आइडियाथोन और नेशनल इनोवेशन चैलेंज का। पाइट की आइडिया लैब में देश के अलग-अलग क्षेत्र से डेढ़ सौ से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया। हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और हिमाचल से एक हजार विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे। स्कूल एवं कॉलेज के तीन हजार विद्यार्थी इस स्पर्धा को देखने के लिए पहुंचे। मुख्य अतिथि एलएमएल वेस्पा से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमरजीत सिंह संधू, वर्ल्ड इनोवेश टेक्नॉलोजी के संस्थापक प्रवीण राजपाल, डायरेक्टर डॉ. शक्ति कुमार, स्टूडेंट डीन वेलफेयर डॉ.बीबी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
विजेताओं को 31, 21 और 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया
स्पर्धा कन्वीनर डॉ.शक्ति अरोड़ा ने बताया कि प्रत्येक टीम को नए आइडिया को प्रस्तुत करना था। उस आइडिया पर बने प्रोजेक्ट को दिखाना था। स्मार्ट व्हीकल, स्मार्ट सिटी, इ बाइक, स्मार्ट हेलमेट, डबल क्लच बाइक, एयर प्यूरीफिकेशन, वाटर रिजर्वायर सिस्टम, इ चार्जिंग ऑन द रोड, स्मार्ट प्लांटिंग, स्मार्ट इरीगेशन, पेपर वाइंडिंग, स्वच्छ रेलवे क्लीनिंग सिस्टम एंटी स्लीप अलार्मिंग सिस्टम, स्टूडेंट टैगिंग सिस्टम पर विधार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट दिखाए। विजेताओं को 31, 21 और 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।
विजेता छात्र-छात्राओं के प्रोजेक्ट को अब निवेशक भी आगे बढ़ाएंगे
सचिव सुरेश तायल ने कहा कि विजेता छात्र-छात्राओं के प्रोजेक्ट को अब निवेशक भी आगे बढ़ाएंगे। स्टार्टअप संस्कृति विकसित करने का लक्ष्य है। कोर्डिनेटर डॉ.दिनेश वर्मा ने बताया कि स्कूल व कॉलेज स्तर पर अलग-अलग प्रतियोगिताएं की गईं। सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर एडिशन में छात्रों ने भाग लिया। पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल एवं बोर्ड सदस्य शुभम तायल ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ.राजीव गुलाटी, डॉ.रचना, डॉ.दिनेश, डॉ.संजीव, डॉ.सुनील ढुल, अमित दुबे, राजन सलूजा, प्रीति दहिया, रोहित शर्मा, अरिंदम भट़टाचार्य, रवींद्र, अतुल गौतम, जयती महाजन, निशा, रीमा, रश्मि, मंदीप कौर, हरमिंदर, दीपक गुंबर, तरुण मिगलानी, हार्दिक मौजूद रहे।