Panipat News “एक पौधा : परिवार के साथ ” मुहिम का किया शुभारंभ

0
114
"One Plant: With Family" campaign launched
पानीपत। ग्रीन मैन प्रोफेसर दलजीत कुमार और पर्यावरणविद रोहित हुड्डा ने सींक गांव के इंडोलॉजी स्कूल में बेटी लीजा हुड्डा के चौथे जन्मदिन पर बरगद का पौधा रोपित करके ” एक पौधा :परिवार के साथ” मुहिम का आरम्भ किया। ग्रीन मैन प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि आज इंडोलॉजी स्कूल के डायरेक्टर रोहित हुड्डा और  प्रिंसिपल मैडम ज्योति हुड्डा ने बेटी लीजा हुड्डा के जन्मदिन पर वृक्ष मित्र समूह हरियाणा के सहयोग से बरगद का पौधा रोपित करके भविष्य में बेटी के जन्मदिन पर हर साल पौधारोपण करने की शपथ ली।