पानीपत (French Language Course)। जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज पानीपत में अंग्रेजी विभाग की टैगोर सोसाइटी के द्वारा द्वारा “फ्रेंच भाषा”का वन मंथ ऑफलाइन सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, विभागाध्यक्षा प्रो. नीलम, डॉ. निधि मल्होत्रा, डॉ.स्वाति पुनिया डॉ. नेहा पुनिया, डॉ. मधु शर्मा, डॉ. विनय वाधवा द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।इसके उपरांत मुख्य स्पीकर मिस प्रियंका मलिक को तुलसी भेंट करके स्वागत किया गया।
न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अनुसार कम से कम 3 भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए
प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने अंग्रेजी विभाग विभागाध्यक्षा प्रो. नीलम दहिया को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में कुशलताओं का विकास होता है, न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अनुसार हमें कम से कम 3 भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए। इसीलिए महाविद्यालय में फ्रेंच भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारम्भ किया गया है। फ्रेंच भाषा अंग्रेजी के बाद सबसे ज्यादा सीखी जाने वाली भाषा है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अंग्रेजी विभाग को बधाई दी। अंग्रेजी विभागाध्यक्षा प्रो. नीलम दहिया ने कहा कि अंग्रेजी व फ्रेंच भाषा की वर्णमाला एक सामान होने के कारण विद्यार्थी आसानी से फ्रेंच भाषा सीख सकते है।
बड़े रोचक तरीके से विद्यार्थियों को फ्रेंच भाषा सीखनी प्रारंभ की
अंग्रेजी साहित्य के महान कवि रोबोट फ्रॉस्ट की पंक्तियां वुड्स अरे लवली डार्क एंड डीप…एंड माइल्स टो गो बिफोर ई स्लीप से स्टूडेंट का उत्साहवर्धन किया। मुख्या वक्ता प्रियंका मलिक ने बड़े रोचक तरीके से विद्यार्थियों को फ्रेंच भाषा सीखनी प्रारंभ की। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. रेखा शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग के सभी सदस्यों के अतिरिक्त प्रो. मंजू, प्रो. रेखा शर्मा, प्रो. स्माइली, प्रो. सुमन, प्रो. मंजू चंद, प्रो. मंजली आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का तकनीकी कार्यभार अमित व ममता ने संभाला। इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्षा प्रो. नीलम, डॉ. निधि मल्होत्रा, डॉ. स्वाति पुनिया, डॉ.नेहा पुनिया, डॉ. मधु शर्मा, डॉ. विनय वाधवा, डॉ. शर्मिला यादव, प्रो. रेखा नेन आदि उपस्थित रहे।