उद्यमी के साथ एक लाख रुपए की ठगी

0
243
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शहर के एक उद्यमी के साथ एक लाख रुपए की ठगी हुई है। उद्यमी ने कोरोना जांच रिपोर्ट का स्टेटस चेक करने के लिए सरकारी वेबसाइट खोली थी। इस दौरान उस पर एक विज्ञापन आया, जिससे उसका फोन हैंग को गया और खाते से 1.10 लाख रुपये गायब हो गए। पीड़ित ने तुरंत अपना खाता बंद करवाया और पुलिस में शिकायत की। जानकारी मुताबिक उद्यमी सौरव बेदी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कोरोना जांच रिपोर्ट के स्टेटस के लिए उन्होंने www.cowin.gov.in वेबसाइट खोली थी।

मोबाइल हैंग हो गया

इस दौरान वेबसाइट पर एक विज्ञापन आ गया, जिसे वह बंद करने लगे तो मोबाइल हैंग हो गया। मोबाइल ठीक होता उतनी देर में उनके खाते से पांच ट्रांजैक्शन कर 1.10 लाख रुपए निकाल लिए गए। इसके बाद फिर उसका फोन हैंग हो गया। उनके पास ट्रांजैक्शन के मैसेज आए। तभी बैंक की ट्रांजैक्शन मॉनिटरिंग की ओर से उसे कॉल आई। जिन्होंने पूछा कि क्या ये ट्रांजैक्शन आप कर रहे हो? जिस पर उसने मना किया और अकाउंट ब्लॉक करने के बारे में कह कर खाता ब्लॉक करवाया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन