आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। सीआईए थ्री की टीम ने मंगलवार को समालखा बस अड्डे के पास यूपी के जिला शामली निवासी एक नशा तस्कर को एक किलो अफीम सहित गिरफ्तार किया। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है। आरोपी सरफराज अफीम को झारखंड से कम कीमत पर खरीदकर पानीपत आसपास के क्षेत्र में तस्करी के लिए लेकर आ रहा था इस बारे जानकारी देते हुए सीआईए थ्री प्रभारी एवं इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम गश्त के दौरान समालखा बस अड्डे के पास मौजूद थी।

सूचना को पुख्ता मानकर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी

इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि सरफराज उर्फ सोनू निवासी शामली यूपी मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। आरोपी काले रंग का बैग लेकर समालखा बस अड्डे पर आएगा। आरोपी के पास बैग में भारी मात्रा में मादक पदार्थ होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने तुरंत समालखा बस अड्डे की और आने जाने वाले संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात दिल्ली की और से एक युवक हाथ में काले रंग का बैग लेकर पैदल समालखा अड्डे की और आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने पास आने पर आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सरफराज उर्फ सोनू पुत्र सफीक अहमद निवासी मोमीन नगर शामली यूपी के रूप में बताई।

आरोपी को 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी के बैग की तलाशी ली तो भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का वजन करने पर एक किलो पाया गया। बरामद अफीम को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी सरफराज उर्फ सोनू के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त अफीम झारखंड से कम कीमत पर खरीदकर लाने की बात कबूली। इंस्पेक्टर  ने बताया कि नशा तस्करों के ठिकानों का पता लगा काबू करने व गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।