Panipat News : इक शाम मुकटां वाले दे नाम’ नाम से भजन संध्या का आयोजन

0
136
One evening bhajan evening organized under the name 'Muktaan Wale De Naam'

(Panipat News) पानीपत। हुडा सेक्टर 25 स्थित दशहरा कमेटी रजि. सनौली रोड द्वारा संचालित श्री रघुनाथ धाम में कार्तिक पूर्णिमा एवं संक्राति के उपलक्ष्य में ‘इक शाम मुकटां वाले दे नाम’ नाम से भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक नरेश सहगल ने ‘‘आ बैठ मेरे कौल तैनूं तकदी रवां’’, ‘‘जादू कर गयो यशोमति को ये लाल’’, ‘‘मेरे सरकार का दीदार बड़ा, कृष्ण बड़ा प्यारा है, गोविन्द बड़ा प्यारा है’’ आदि भजनों से उपस्थिति जनसमुदाय को भक्तिभाव से झूमने पर विवश कर दिया।

इससे पूर्व प्रमोद विज विधायक पानीपत शहरी एवं गजेन्द्र सलूजा प्रतिनिधि लोकसभा सांसद ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर प्रमोद विज ने कहा कि मन्दिर हमारी आध्यात्मिक शक्ति के केन्द्र हैं जहां जाकर हम आत्मिक ऊर्जा प्राप्त करते हैं। हमें इस प्रकार के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में अवश्य भागीदारी करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि दशहरा कमेटी सनौली रोड द्वारा धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में जो कार्य किये जा रहे हैं वह प्रशंसनीय हैं। क्योंकि सामाजिक भागीदारी के बगैर समाज में समता लाना असंभव है।

गजेन्द्र सलूजा ने इस अवसर पर कहा कि दशहरा कमेटी में वह स्वयं सदस्य हैं तभा इस अवसर पर वह अपने परिवार में ही आए हैं इसलिए अपने भाईयों द्वारा सम्मानित होने पर वह गर्व की अनुभूति कर रहे हैं। इस अवसर पर चेयरमैन सूरज दुरेजा, रमेश माटा, भारत अरोड़ा, संदीप दुआ, हिमांशु अरोड़ा, तिलक राज छाबड़ा, डा. रमेश चुघ, अशोक नारंग, प्रीतम गुलाटी, चिमन सेठी, कृष्ण शर्मा, अमित तनेजा, जय दयाल तनेजा, कैलाश नारंग, तरूण धमीजा देवेन्द्र रेवड़ी, किशोर अरोड़ा, हरीश मक्कड़, संजय मग्गू, सूरज बठला, साहिल वशिष्ट, महेन्द्र पसरीचा, सूरज बरेजा, दीनानाथ, सुमित नारंग, राजकुमार छाबड़ा, मोहित आहूजा आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Morni News : टूरिज्म विभाग की अनदेखी और ठेकेदार पर मेहरबानी