Aaj Samaj (आज समाज),One Day’s Salary Deducted For Absentee Officers, पानीपत: जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में सोमवार को सीएम विंडो से संबंधित समीक्षा बैठक करते हुए उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का अधिकारी तत्काल निवारण करें तथा इन पर प्राथमिकता के आधार पर एक्शन लें। उपायुक्त ने बैठक में अधिकारियों को इससे संबंधित जरूरी दिशा निर्देश भी दिये। उपायुक्त ने बैठक में गैर हाजरी रहे अधिकारियों की एक दिन की सैलरी काटने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने कहा कि वे भविष्य में कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ा संज्ञान लेंगे। जिन विभागों ने सीएम विंडो से संबंधित शिकायत अंडरटेक नहीं की हैं वे शिकायतें अंडरटेक करना सुनिश्चित करें। सीएम विंडो पर जो शिकायतें ज्यादा समय से लंबित हैं, उनका जवाब जल्द से जल्द देना सुनिश्चित करें।
- सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों में कोताही किसी भी सूरत में सहन नहीं : उपायुक्त
कोताही किसी भी सूरत में सहन नहीं की जाएगी
यह भी पढ़ें : Drug Free India : युवाओं को नशे से दूर कर समाज की मुख्यधारा से जोडऩा पुलिस का कर्तव्य
यह भी पढ़ें : Meri Fasal Mera Byora : फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित