One Day’s Salary Deducted For Absentee Officers : उपायुक्त ने सीएम विण्डो समीक्षा बैठक में गैर हाजिर रहे अधिकारियों की काटी एक-एक दिन की सैलरी

0
275
Panipat News-One Day's Salary Deducted For Absentee Officers 
उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया सीएम विंडों शिकायतों की समीक्षा करते हुए

Aaj Samaj (आज समाज),One Day’s Salary Deducted For Absentee Officers, पानीपत:  जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में सोमवार को सीएम विंडो से संबंधित समीक्षा बैठक करते हुए उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का अधिकारी तत्काल निवारण करें तथा इन पर प्राथमिकता के आधार पर एक्शन लें। उपायुक्त ने बैठक में अधिकारियों को इससे संबंधित जरूरी दिशा निर्देश भी दिये। उपायुक्त ने बैठक में गैर हाजरी रहे अधिकारियों की एक दिन की सैलरी काटने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने कहा कि वे भविष्य में कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ा संज्ञान लेंगे। जिन विभागों ने सीएम विंडो से संबंधित शिकायत अंडरटेक नहीं की हैं वे शिकायतें अंडरटेक करना सुनिश्चित करें। सीएम विंडो पर जो शिकायतें ज्यादा समय से लंबित हैं, उनका जवाब जल्द से जल्द देना सुनिश्चित करें।

  • सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों में कोताही किसी भी सूरत में सहन नहीं : उपायुक्त

 

Panipat News-One Day's Salary Deducted For Absentee Officers
उपस्थित सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी।

कोताही किसी भी सूरत में सहन नहीं की जाएगी

उपायुक्त ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन डिजीटल प्लेटफार्म पर प्रभावी रूप से किया जा रहा है। ऐसे में सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से संबंधित समस्याओं व शिकायतों का निवारण तत्परता से करना सुनिश्चित करें। सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों में कोताही किसी भी सूरत में सहन नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री शिकायत निवारण पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के संदर्भ में सही दस्तावेज ही पोर्टल पर अपलोड किए जाएं। सभी अधिकारी सीएम विंडो के संबंध में अपने-अपने विभाग से संबंधित शिकायतों की रोजाना व्यक्तिगत तौर पर निगरानी रखें। इस अवसर पर नगराधीश राजेश सोनी, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया, डीडीपीओ सुमित चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया, समाज कल्याण अधिकारी जयपान हुड्डा के अलावा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।