Aaj Samaj (आज समाज),Yoga Camp at Kala Amb Panipat,पानीपत : विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई पानीपत रिफाइनरी के जवानों द्वारा डिप्टी कमांडेंट विजय कुमार धनखड़ के नेतृत्व में ऐतिहासिक स्थल काला आम्ब पानीपत में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के क्षेत्र के पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। डिप्टी कमांडेंट विजय कुमार ने बताया कि जहां योग करने से मनुष्य स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है वही योग करने से शरीर में स्फूर्ति आती है। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति प्रतिदिन योग करते हैं उनसे बीमारियां बहुत दूर रहती हैं। उन्होंने बताया कि स्वस्थ भारत बनाने के लिए हर आंगन योग पर बल देना चाहिए, ताकि हर व्यक्ति योग के महत्व को समझ कर योग करने लगे। इस अवसर पर उनके साथ इंस्पेक्टर आरपी कुंडू, सब इंस्पेक्टर कुश कुमार, आप नेता सुखबीर सिंह मलिक के अलावा सैकड़ों जवान उपस्थित रहे।