- एसडीएम ने भू-जल संरक्षण के प्रति किया जागरूक
Aaj Samaj (आज समाज),One Day Training Camp At Krishi Vigyan Kendra Ujha,पानीपत : कृषि विज्ञान केन्द्र उझा में शुक्रवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम वीरेन्द्र ढुल ने की। शिविर में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, कृषि विभाग के कर्मचारी व प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।
शिविर में किसानों को धान की सीधी बिजाई के फायदे बताए गए
एसडीएम वीरेन्द्र ढुल ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जल सरंक्षण एवं अटल भू-जल योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जल की एक-एक बून्द कीमती है। हम सबको जल के संरक्षण के बारे में ज्यादा से ज्यादा सोचना ही नहीं बल्कि कारगर तरीके से इस पर काम भी करना चाहिए। दिन प्रतिदिन हो रहे जल दोहन के बारे में भी लोगों को जागरूक करना चाहिए। कृषि विज्ञान के वैज्ञानिक डा. राजबीर गर्ग ने धान की सीधी बिजाई में होने वाली तकनीकी समस्याओं एवं उनके निर्वारण के बारे में चर्चा की व उन्होने यह भी बताया कि खेत में धान की सीधी बिजाई करने पर मौसम तथा खेती की नमी अनुसार पहली सिंचाई 7 से 21 दिन के बाद करें।
8 मई से 16 मई तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा
उप कृषि निदेशक डा. वजीर सिंह ने बताया कि धान की सीधी बिजाई के लिए किसान फसलडॉटहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं, जिसमें किसानों को 4000 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान दिया जायेगा व अधिकतम एकड़ की कोई सीमा नहीं है। उप मण्डल कृषि अधिकारी डा, राधे श्याम ने बताया कि धान की सीधी बिजाई के लिए जिले भर के 30 गांव में 8 मई से 16 मई तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। किसानों से अनुरोध है कि वे कृषि विभाग के कर्मचारियों से सम्पर्क में रहें ताकि विभिन्न योजनाओं की जानकारी समय पर मिल सकें।
यह भी पढ़ें : We Women Want : महिलाओं ने बताया कैसे हैं वे पुरुषों की तुलना में बेहतर प्रबंधक
ये भी पढ़ें : We Women Want: व्यायाम के लिए जितना समय मिले, जरूर करें
ये भी पढ़ें : We Women Want 5th Episode: जानिए एपिसोड में कितनी मददगार है आईवीएफ